IPL 2020 : Josh Hazelwood hopes for getting few games while playing for Chennai | Oneindia Sports

2020-09-12 2,382

Josh Hazlewood, Australian fast bowler, is looking forward to his stint with the Chennai Super Kings in the upcoming season of the Indian Premier League. Hazlewood was picked by the MS Dhoni-led franchise for a sum of Rs 2 crores in the last auction and he is hoping for some game time in the cash-rich league and contribute towards the franchise success. Josh Hazlewood is also looking forward to get some insights on the thought process of the Indian cricketers ahead of the marquee series against the Men in Blue later this year.

ऑस्ट्रेलिया टीम में एक तेज गेंदबाज हैं, नाम है जोश हेजलवुड. लम्बी कद काठी है. और शायद दुनिया का एकमात्र ऐसे गेंदबाज होंगे, जिनकी लाइन लेंथ सबसे ज्यादा बेस्ट है. एक ही लाइन पर जोश हेजलवुड टप्पा खिलाकर गेंद को अंदर बाहर करते रहते हैं. यही वजह है कि करियर की शुरुआत में ही इस गेंदबाज की तुलना ग्लेन मैकग्रा से होने लगी. हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ जब मौका मिला तो पहले ही मैच में धारदार गेंदबाजी करते हुए तीन विकेट चटकाए और प्लेयर ऑफ़ द मैच का अवॉर्ड भी अपने नाम किया. जोश हेजलवुड को आईपीएल की नीलामी में चेन्नई सुपर किंग्स ने शामिल किया है.

#JoshHazelwood #Australia #CSK